संपूर्णता अभियान अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण का आयोजन

सुरजपुर/ 01 सितंबर 2024/ विगत दिवस सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा वितीय साक्षरता एवं समावेशन तथा सामुदायिक आधारित सहवहनीय कृषि (CMSA),PRP, CRP, FLCRP के लिए जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभा कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में दूसरे ब्लॉक के आये (CMSA) के लिए 15 दीदियों को बुलाया गया था जिसमें ब्लॉक के 43 गांव में अभियान चलाया गया जिसमें खेती करने के श्री विधि आधारित जानकारी प्रदान की गई। अपने घर मे बीज उपचार, नाडेप, वर्मी खाद, देशी जैविक कीटनाशक दवाइयां कैसे बनाया जाता इसके बारे में बताया गया है। साथ मे ब्रह्मास्त्र, अग्निस्त्र उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ मे अपने घर के आसपास खाली पड़े भूमि में किचन गार्डन कैसे तैयार कर सकते है। एवं पशु विभाग से समन्वय स्थापित कर नई चयनित पशु सखियों को टीकाकरण के विषय में जानकारी दिया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में जनपद सीईओ श्री राधेश्याम मिर्झा,ठच्ड श्रीमती अलका कुजूर, ब्लॉक फ़ेलो श्री विनोद कु.प्रजापति उपस्थित थे।