मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीहोर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिले की चारों विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मतगणना दलों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर भलिभांति आयोग के नियमानुसार मतगणना की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग के साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय पूर्व पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। पासधारक व्यक्तियों को भी गेट पर गहन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाए। प्रत्याशियों के एजेंट भी बिना पास के अंदर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मीडिया कक्ष, मंच, लाइट, बैरिकेडिंग, लाउडस्पीकर, फर्नीचर, कुर्सी, टेंट, टेबल, पानी सहित सभी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता समय पूर्व कर ली जाए। बैठक में मास्टर ट्रेनर डॉ अनूप कुमार सिंह, डॉ राजेश बकोरिया, उमेश कुमार भावसार तथा लखन लाल कलेशरिया ने मतगणना की विस्तार से जानकारी दी।