मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 20 मई को

अनुपपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य में लगाए गए माइक्रो आब्जर्वर/ गणना पर्यवेक्षक/ गणना सहायक का प्रशिक्षण 20 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 तक शासकीय एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया है उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा ने बताया है कि मतगणना दल में लगाए गए सभी मतगणना कार्मिकों को निर्धारित तिथि पर प्रात 9:30 बजे अनिवार्यतः उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने मतगणना कार्मिकों से निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थिति की अपील की है।