भगवान् परशुराम जन्मोत्सव का पांच दिवसीय भव्य आयोजन संपन्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान् परशुराम जन्मोत्सव एवं भगवान् परशुराम मंदिर डंगनिया रायपुर का आठवां वार्षिकोत्सव का पांच दिवसीय भव्य आयोजन संपन्न हुआ जो 8 मई से 12 मई 2024 तक आयोजित किया गया था। संगठन प्रमुख एवं अध्यक्ष शिवांजल शर्मा ने बताया की महोत्सव के प्रथम दिवस दिनांक 8 मई को विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमे पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे ने कवि सम्मेलन का संचालन किया, श्री रामानंद त्रिपाठी (हास्य), श्री किशोर तिवारी (गीत), श्रीमती निशा आनंद तिवारी (गीत), श्री सुनील पाण्डेय (हास्य), श्री वीरेन्द्र तिवारी ‘वीरू’ (हास्य), श्री मयंक शर्मा (वीर) ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। द्वितीय दिवस दिनांक 9 मई को पंडवानी का आयोजन किया गया जो श्री दुष्यंत द्विवेदी एवं साथी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमे द्रौपदी स्वयंवर के संवाद को पारंपरिक वाधयंत्रों के साथ छत्तीसगढ़ी में पारंपरिक शैली में प्रस्तुत कर लोगो का मनमोह लिया।
तृतीय दिवस दिनांक 10 मई को भगवान् परशुराम जन्मोत्सव के उप्पलक्ष में भगवान् परशुराम मंदिर डंगनिया में पूजा अभिषेक एवं हवन हुआ और मंदिर के सामने 20 फीट का परशु स्थापित किया गया और शाम को महाआरती महाभंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सर्व समाज के लोगो ने हिस्सा लिया। चतुर्थ दिवस दिनांक 11 मई को छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच नाचा गम्मत का कार्यक्रम राकेश साहू एवं साथीयों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने आपने छत्तीसगढ़ी नाचा एवं हास्य द्वारा दशकों का भरपूर मनोरंजन किया और दर्शको ने उन्हें बहुत सराहा। महोत्सव के अंतिम पांचवे दिवस भजन संध्या का आयोजन किया गया जो श्री गौरव जोशी किशोरी जू म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमे भजन के भक्ति रस पूरे श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये, कार्यक्रम में विशेष झाकी प्रदर्शन रहा जिसमे हनुमान जी, शिव भगवान, दुर्गा माता, राधा कृष्ण एवं काली माता की झाकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। आयोजन को सफल करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज की संपूर्ण टीम ने दिन रात मेहनत किया जिससे आयोजन संभव हो पाया, जिसमें संगठन प्रमुख एवं अध्यक्ष शिवांजल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्वेता पाण्डेय, संगठन सचिव आशीष शुक्ला, कोषाध्यक्ष ममता बड़गैया, महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक वसुधा पाण्डेय, समाज सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मनीषा तिवारी, रक्षा बड़गैया, आकांक्षा मिश्रा, मंजुला दुबे, रश्मि शर्मा, आशीष त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, सौरभ शुक्ला, सन्नी तिवारी, अनुराग शुक्ला, अनुराग धर दीवान, अभिलाष तिवारी, डॉ हितेश तिवारी, निकेश शर्मा आदि का अभिन्न योगदान रहा।