बिजली कंपनी के एमडी ने मुख्य अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण

इन्दौर ।  मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार शाम पोलोग्राउंड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने मुख्य अभियंता कार्यालय के नव श्रृंगारित एवं कार्यालयीन सुविधा के मद्देनजर तैयार कार्यालय का निरीक्षण किया।  इस कार्यालय को सिविल संकाय ने नए कार्यों के माध्यम से शासकीय कार्यों के लिए सुविधा संपन्न व अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान किया है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कर्मचारियों, अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं शाखाओं के कामकाज के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने शासकीय कार्य समय पर करने के निर्देश भी दिए।