द इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दिव्यांगजन में निःशुल्क प्रवेश शुरू

कटनी। सामाजिक न्याय विभाग से अनुदान प्राप्त तथा राजीव कुमार समाज कल्याण ग्राम विकास शोध संस्थान द्वारा झिंझरी में दिव्यांगजनों हेतु कटनी जिले का एकमात्र संचालित विद्यालय द इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दिव्यांगजन में कक्षा के.जी से 12वीं तक के बच्चों हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। उपलब्ध सुविधाएं विद्यालय में दृष्टिगबाधित दिव्यांग, अल्प दृष्टिबाधित दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग, सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग, आटिज्म दिव्यांग,श्रवण बाधित डेफ दिव्यांग, मूक बधिर, अस्ति बाधित दिव्यांग सहित बहु दिव्यांग्रस्त दिव्यांगजनों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण की सर्वश्रेष्ठ सुविधा के साथ ही संगीत शिक्षा, ब्रेल लिपि, साईन लैंग्वेज एवं देवनागरी की विशेष सुविधा उपलब्ध है। लर्निंग डिसेबिलिटी से ग्रस्त, तुतलाना, हकलाना, पढ़ना – लिखना, सुनने बोलने व समझने में समस्या के ग्रसित होने पर भी स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया जा सकता है।