जिला खनिज संस्थान हेतु निविंदा सूचना
एमसीबी/03 सितंबर 2024/ जिला खनिज संस्थान न्यास जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत महालेखाकार (लेखा परीक्षा) छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा एम्पेनल्ड चार्टेड एकाउण्टेंट से जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत जिला एवं सभी कार्य एजेंसियों का लेखा परीक्षा वित्तीय वर्ष 2023-24 का कराया जाना है। पूर्व में प्राप्त निविंदा को निरस्त करते हुए क्रय समिति के द्वारा 12 सितंबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे तक कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कक्ष क्रमांक 05 में स्वयं उपस्थित होकर या रजिस्ट्रेड डाक के माध्यम से प्रस्तुत करने एवं प्राप्त निविदा को 12 सितंबर 2024 को दोपहर 03ः00 बजे से खोले जाने के संबंध में पुनः निविदा निम्न शर्तों के अधीन प्रस्तुत करना है। जिसका अवलोकन जिले के नोटिस बोर्ड तथा जिले के वेबसाईट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in पर किया जा सकता है।
