कलेक्टर ने अभ्यर्थियों के साथ किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

टीकमगढ़ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निवाड़ी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार को लोकसभा निवाचन-2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र-06 टीकमगढ़ (अ.जा.) के अभ्यर्थियों के साथ शासकीय पीजी कॉलेज निवाड़ी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये। साथ ही उन्होंने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों द्वारा स्ट्रांग रूम की की जा रही निगरानी का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।