अवैध मदिरा जप्त

उमरिया । जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वृत्त पाली में मदिरा के अवैध विक्रय, संग्रहण एवं आसवन के विरूध्द कार्यवाही की गई है जिसमें छोटेलाल यादव ग्राम बंधवावारा के अधिपत्य से 16 पाव देशी प्लेन मदिरा, लीलावती बैगा ग्राम बंधवावारा के अधिपत्य से 1 लीटर शराब व 30 किलो महुआ लाहन, शांति बाई ग्राम बंधवावारा के अधिपत्य से 1 लीटर हाथ भटटी शराब , 30 किलो महुआ लाहन, मनीराम ग्राम घुनघुटी के अधिपत्य से 1 लीटर हाथ भटटी शराब तथा 30 किलो महुआ लाहन तथा सुंदरिया बाई ग्राम चांदपुर के अधिपत्या से एक लीटर हाथ भटटी शराब जप्त की है। कार्यवाही के दौरान 5 प्रकरणो मे कुल 19 लीटर हाथ भटटी शराब एवं 75 किलोग्राम महुआ लाहन 16 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई है । जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 12890 रूपये है। आरोपियों के विरूध्द आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबध्दह किया गया है। कार्यवाही में आबकारी आरक्षक कविता सिंह,राजपति प्रजापति, अंजली गौतम, नगर सैनिक विश्व नाथ कोल सम्मिलित रहे ।