
रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रविवार को इंग्लैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच हुए मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश लीजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए और जीत के लिए इंग्लैंड लीजेंड्स को 114 रनों का लक्ष्य दिया.
जीत के लिए 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 117 रन बनाए और 7 विकेट से मैच जीत लिया.
मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स से मुशफिकर रहमान ने 30 व खालिद माशुद ने 31 रन बनाए बनाए और मोहम्मद रफीक ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.
मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स से केविन पीटरसन ने 42, डेरेन मैडी ने 32 व फिल मस्टर्ड ने ने 27 रन बनाए बनाए और क्रिस टेमलेट ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए.
