
रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शुक्रवार को वेस्ट इंडीज लिजेंड्स और बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच खेले जा रहे रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज में वेस्ट इंडीज लिजेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.
बांग्लादेश लिजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए है और जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया था.
जीत के लिए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज लिजेंड्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए और मैच पांच विकेट से जीत लिया.
मैच में बांग्लादेश लिजेंड्स के मेहराब हुसैन ने सबसे अधिक 44 रन, नजीमुद्दीन ने 33 रन, अहताफ अहमद ने 31 रन और मो. शरीफ ने 26 रन बनाए है. और वहीं, अब्दुर रज्जाक ने अधिकतम 2 विकेट, मो. रफीक और मुशफिकर रहमान ने एक—एक विकेट लिया.
मैच में वेस्टइंडीज लिजेंड्स के क्रिक एडवर्ड ने सबसे अधिक 46 रन, रिडली जेकब ने 34 रन, ब्रायन लारा ने 31 रन और विलियम पार्किसन ने 22 रन बनाए है. वहीं के सुलीमन बेन ने सबसे अधिक 3 विकेट, रियान आस्टिन ने 2 विकेट एवं टिनो बेस्ट ने एक विकेट लिया.
