Home Uncategorized रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज : 42 रनों से जीता श्रीलंका लिजेंड्स

रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज : 42 रनों से जीता श्रीलंका लिजेंड्स

99
0

रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज बुधवार को श्रीलंका लिजेंड्स और बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच खेले गए रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका लिजेंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका लिजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए और जीत के लिए बांग्लादेश लिजेंड्स को 181 रनों का लक्ष्य दिया.

जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश लिजेंड्स निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 138 रन ही बना पाई और श्रीलंका लिजेंड्स ने 42 रनों से मैच जीत लिया.

मैच में श्रीलंका लिजेंड्स के थरंगा ने सबसे अधिक 99 रन, दिलशान ने 33 व चामरा सिल्वा ने 24 रन बनाए और वहीं तिलकरत्ने दिलशान ने 3 विकेट, धमिका प्रसाद ने 2 और रसेल आरनाल्ड ने एक विकेट लिए.

मैच में बांग्लादेश लिजेंड्स के निजामुद्दीन ने सबसे अधिक 24 रन, खालिद मशूद ने 28, मेहराब हुसैन ने 27 रन बनाए और वहीं के एम शरीफ, आर सालेह और एम रफीक ने एक—एक विकेट लिए.

Previous articleराज्यपाल ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया, प्रदेशवासियों से की वैक्सीन लगाने की अपील
Next article‘जोमैटो’ कर्मी ने खाना देर से पहुंचाने की शिकायत करने पर मॉडल पर किया हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here