
रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज गुरूवार को इंग्लैंड लिजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लिजेंड्स के बीच खेले जा रहे रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज में दक्षिण अफ्रीका लिजेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लिजेंड्स की टीम 18.1 ओवर में 121 रन बनाकर आल आउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका लिजेंड्स को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य दिया था.
जीत के लिए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका लिजेंड्स ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए और मैच 8 विकेट से जीत लिया.
मैच में इंग्लैंड लिजेंड्स के डैरेन मैडी ने सबसे अधिक 25 रन, क्रिस टेमलेट ने 23 रन और केविन पीटरसन ने 21 रन बनाए. और वहीं, जेम्स थ्रेडवेल और उस्मान अफजल ने एक—एक विकेट लिए.
मैच में दक्षिण अफ्रीका लिजेंड्स के मोर्न वान ने सबसे अधिक 46 रन, एलवीरो पीटरसन ने 31 रन और एड्रियू पुटिक ने 23 रन बनाए. और वहीं, थांडी शबाला ने सबसे अधिक 3 विकेट, मखया नतिनि ने 2 और जेंडर डी ब्रुन ने 2 विकेट लिए.
