Home Uncategorized रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज : 6 रनों से जीता इंग्लैंड लिजेंड्स

रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज : 6 रनों से जीता इंग्लैंड लिजेंड्स

120
0

रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज मंगलवार को इंडिया लीजेंड्स और इंग्‍लैंड लिंजेंड्स के बीच खेले गए रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड लिंजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए और जीत के लिए इंडिया लीजेंड्स को 189 रनों का लक्ष्य दिया था.

जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया लीजेंड्स निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 182 रन ही बना पायी और इंग्‍लैंड लिंजेंड्स ने 6 रनों से मैच जीत लिया.

मैच में इंग्‍लैंड लिंजेंड्स के केविन पीटरसन ने सबसे अधिक 75 रन और डेरेन मैडी ने 29 रन बनाए और वहीं मोंटी पानेसर ने सबसे अधिक 3 और जेम्स टेडवेल ने 2 विकेट लिए.

मैच में इंडिया लीजेंड्स के इरफान पठान ने सबसे अधिक 61 रन और मनप्रीत गोनी ने 35 रन बनाए और वहीं युसुफ पठान ने सबसे अधिक 3, इरफान पठान ने 2 और मुनाफ पटेल ने 2 विकेट लिए.

Previous articleकुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा पर चोट का प्रयास कर रहें: मोदी
Next articleChhattisgarh’s new budget balances global-humanity and local needs: CM Baghel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here