Home Uncategorized रायपुर: स्टेडियम में चल रहा था क्रिकेट, इधर लोग जमकर खेल रहे...

रायपुर: स्टेडियम में चल रहा था क्रिकेट, इधर लोग जमकर खेल रहे थे सट्टा, पकड़ाए

119
0

रायपुर. शहर में हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का मजा दर्शक ले रहे हैं दूसरी तरफ सट्टेबाज अपने गोरखधंधे को अंजाम देने में लगे हुए हैं. तेलीबांधा थाने की पुलिस ने कुछ ऐसे ही सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के मैच पर बोलियां लगवा रहे थे. जब टीम छापा मारने पहुंची तो तेलीबांधा इलाके के एक होटल के कमरे में बैठकर युवक टेलीफोन के जरिए दांव लगवा रहे थे और पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने 6 युवकों को पकड़ा है. ये आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों के पास से पुलिस को 1 लैपटाप, 7 मोबाइल फोन, 4 हजार रुपए और एक कैलकुलेटर मिला है. आरोपियों में रघु वर्मा रेड्डी, आंध्र -प्रदेश. ओबुला रेड्डी सारेडी, आंध्र -प्रदेश. रामकृष्ण छिन्ना कृन्दा हैदराबाद, सीमा रविशंकर, आंध्र -प्रदेश. पार्थ कंसारा जूनागढ़, अमन पौनिकर नागपुर से हैं.

आमतौर पर खेल आयोजनों पर सट्टा लगते ही रहता है लेकिन इस बार तो शहर में ही खेल हो रहे हैं. इसे लेकर लोगों में उत्साह भी बहुत है. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग कमाई के चक्कर में सट्टा खेलते हैं और खाईवाल इसका लाभ लेते हैं. पुलिस ने पैनी नजर रखते हुए इसे पकड़ा है.

Previous articleप्रसिद्ध वैज्ञानिक यू आर राव को गुगल ने किया याद, डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि
Next articleपुलिस के सामने गैंगरेप पीड़िता के पिता को ट्रक ने कुचला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here