Home Uncategorized रविवार देर रात राजधानी में फिर चाकूबाजी, तीन बदमाशों ने राहगीर को...

रविवार देर रात राजधानी में फिर चाकूबाजी, तीन बदमाशों ने राहगीर को किया घायल, फिर लूटकर फरार

102
0

रायपुर. राजधानी में बीती रात एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। रविवार देर रात डूमर तराई इलाके में तीन बदमाशों ने एक युवक को घेर लिया और उसे चाकू दिखाकर लूटने की कोशिश की।

चाकू बाजू के शिकार हुए बोरियाकला निवासी गुलाब साखरे ने बताया कि जब उसने तीनों बदमाशों का विरोध किया और भागने की कोशिश की तो उन्होंने घेर कर उसे चाकू मार दिया और लहूलुहान हालत में उससे मोबाइल और नगदी करीब साढ़े 3 हजार ₹ लूट कर फरार हो गए।

चाकूबाजी से घायल गुलाब किसी तरह माना थाना पहुंचा और उसने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश पर अपराध कायम कराया।

गुलाब के बताएं हुलिए के आधार पर मानव पुलिस अब उन तीनों बदमाश लुटेरों का साक्ष्य जुटा रही है ताकि उन्हें दबोचा जा सके।

Previous articleEmpowering Tribal women through TRIFED’s ongoing initiatives
Next articleममता को झटका: टिकट मिलने के बावजूद सरला मुर्मू ने छोड़ी TMC, अब BJP ने बनाया उम्मीदवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here