Home Uncategorized मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी

मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी

89
0

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि देश, प्रदेश और समाज में महिलाओं के उत्थान के बिना समग्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती.

छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को स्वालम्बन से जोड़ने की रणनीति अपनाई गई है, जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में विकास के हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. बघेल ने कहा है कि एक महिला के समर्थ बनने से पूरा परिवार आगे बढ़ता है परिवार से समाज और समाज से देश प्रदेश की उन्नति प्रभावित होती है इसलिए हमें परिवार की आधारशिला को मजबूत बनाना है जिसका सकारात्मक प्रभाव निश्चित ही आने वाले समय में दिखाई देगा.

मुख्यमंत्री 8 मार्च को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 8 मार्च को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन और अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे विधानसभा से प्रस्थान कर 1.20 बजे बूढ़ा तालाब के पास स्थित बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वे राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे.

कार्यक्रम के पश्चात बघेल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएंगे और वहां दोपहर 3 बजे से अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे 7 बजे पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट बाजार जाएंगे तथा वहां छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के समापन समारोह में शामिल होंगे.

Previous articleमुख्यमंत्री ने बिरगांव में राष्ट्रपिता और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
Next articleअपनी पुरानी कार को कबाड़ करें, नयी खरीद पर करीब 5% की छूट पायें: गडकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here