Home Uncategorized केक की होली: टीम इंडिया ने मस्तीभरे अंदाज में मनाया योगा ट्रेनर...

केक की होली: टीम इंडिया ने मस्तीभरे अंदाज में मनाया योगा ट्रेनर का जन्मदिन

295
0

रायपुर. नवा रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज टूर्नामेंट का आयोजन 5 मार्च से राजधानी में हो चूका है. जिसके लिए अलग अलग देशो से दिग्गज खिलाड़ी रायपुर में मौजूद है. देश और दुनिया में अपने नाम का परचम लहराने वाले इन खिलाड़ियों के बीच की मस्ती, वास्तव में मजेदार है.

वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में मस्तीभरे अंदाज में योगा ट्रेनर मनोज कुमार का केक काटकर जन्मदिन मनाया. सभी ने बर्थडे सांग गाकर मनोज को बधाई दी और केक खिलाया. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने सबसे पहले केक खिलाया और केक की होली की शुरुआत भी की. जिसके बाद सभी ने बारी बारी केक खिलाया और जन्मदिन की बधाई दी.

Previous articleहरियाणा विधानसभा में खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, चर्चा के लिए 2 घंटे का समय
Next articleदेशी स्टाइल में दो लड़कों ने गाया महादेव का गीत, PM ने की जमकर तारीफ, देखें Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here