आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु जगदलपुर नगरीय निकाय के वार्डों में शिविर का आयोजन
जगदलपुर 30 अगस्त 2024/ आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत छुटे हुए समस्त हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जगदलपुर नगरीय निकाय के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ए.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार रुपए तथा बी.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवार को 5 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। वार्ड वार शिविर की 30-31 अगस्त एवं 2 सितम्बर को माता संतोषी वार्ड, बलीराम कश्यप वार्ड, पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड,जवाहर नगर वार्ड एवं अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड 03,04 व 05 सितम्बर को गुरु घासीदास वार्ड, गुरू गोविन्द सिंह वार्ड, छत्रपति शिवाजी वार्ड, गांधी नगर वार्ड एवं मां दन्तेश्वरी वार्ड तथा 07, 09 व 10 सितम्बर को राजीव गांधी वार्ड, लोकमान्य तिलक वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, दलपत सागर वार्ड एवं महारानी वार्ड और 11,12 व 13 सितम्बर मदर टेरेसा वार्ड, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, संजय गांधी वार्ड, प्रवीर वार्ड एवं गंगा नगर वार्ड में आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान अपने और अपने परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं। योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानीन से संपर्क करें।