भारतीय भाषाओं एवं बोलियों की जननी- संस्कृत के सम्मान में मनाया गया जिले में संस्कृत सप्ताह

दन्तेवाड़ा 28 अगस्त 2024।

जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के निर्देशन में जिला स्तरीय संस्कृत सप्ताह अंतर्गत संस्कृत श्लोक वाचन, संस्कृत प्रदर्शनी, नृत्य,नाटक एवं गीतों के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं | इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व की प्रथम प्राचीनतम भाषा संस्कृत जो सभी भारतीय भाषाओं एवं बोलियों की जननी को पढ़ने, सीखने हेतु विद्यार्थियों में रुचि उत्पन्न करना है | भारत में प्रतिवर्ष श्रावण मास के पूर्णिमा को संस्कृत दिवस मनाया जाता है | इस अवसर पर दंतेवाड़ा जिला में चरणबद्ध रूप में विद्यालय,संकुल, विकासखंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं |
संस्कृत सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री एस के अंबस्ता,विशिष्ट अतिथि श्रीमति अहिल्या ठाकुर एवं अन्य अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वति एवं माँ दंतेश्वरी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया | तत्पश्चात सेजस अंग्रेजी माध्यम दंतेवाड़ा की छात्राओं द्वारा संस्कृत में सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया |प्रतिभागी छात्र/छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया | कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण,पालकगण, गणमान्य नागरिकगण ,माध्यमिक,हाई स्कूल ,हायर सेकण्ड स्तर के सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने संपूर्ण संस्कृत में आयोजित कार्यक्रम का लुत्फ उठाया | इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि श्रीमती अहिल्या ठाकुर ने संस्कृत को संस्कृति का आधार बताते हुए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम के निर्णायक केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा से संस्कृत के स्नातक शिक्षक श्री नयन जैन रहे हैं | संस्कृत विद्वान श्री नयन जी ने अपने उद्बोधन में श्लोक वाचन में चार बातों यति,गति,लय एवं शुद्धता पर ध्यान रखने का सुझाव दिया |जिला स्तरीय श्लोक वाचन कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर पर प्रथम विशाल एक्का,द्वितीय हंसिका,तृतीय राधा,एवं हाई स्कूल स्तर पर प्रथम दशो पोयाम,द्वितीय बसंती नाग एवं तृतीय स्थान पर संगीता कलमू रही है हैं |शा.उ.मा.विद्यालय बचेली की छात्राओं द्वारा संस्कृत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया | जिले के चारो विकासखंड-दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोण्डा एवं कटेकल्याण के छात्र/छात्राओं द्वारा संस्कृत नामावली युक्त विभिन्न वस्तुएँ ,आभूषण एवं संस्कृत साहित्य की जानकारी देने हेतु सामाग्री, प्रदर्शनी में रखी गई | जिला शिक्षा अधिकारी एस के अंबस्ता, सहा.संचालक अहिल्या ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संयोजन जिला नोडल अधिकारी नेहा नाथ द्वारा किया गया | विशेष सहयोग टी विजयलक्ष्मी, शिवानी निषाद,शिवपाल शर्मा एवं नवीन उइके का रहा है |
कार्यक्रम का पूर्णतः संस्कृत में सफल मंच संचालन संस्कृत की व्याख्याता डाॅ.तरूणा सिंह,कृष्णा कर्मकार,विशाल एक्का (8वीं)एवं कु. रूपेश्वरी भास्कर (11 वीं ) द्वारा किया गया |
इस अवसर पर चारो विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहा.खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं संकुल समन्वयक अपनी टीम्स के साथ उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किए हैं |