प्रेमी ने की मारपीट, बिल्डिंग से कूद गई छात्रा
प्रयागराज। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 22 साल की एक लड़की ने कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि सौरभ सिंह नाम के शख्स ने तीन लोगों के साथ मिलकर कोचिंग सेंटर में उसके साथ छेड़छाड़ की थी और उसे बिल्डिंग से कूदने के लिए मजबूर किया था. पुलिस ने आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक लड़की की पहचान दीपाली त्रिपाठी के रूप में हुई है, मृतका के पिता ने कहा कि मंगलवार को दीपाली एक किताब खरीदने के लिए यूनिवर्सिटी रोड पर गई थी. वहां सौरभ सिंह ने उस पर हमला कर दिया, जिसने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया. उसके बाद उन सबने ने मिलकर दीपाली को पीटा. उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में कैद हो गई। हालांकि इस मामले में ट्रायंगल लव की थ्योरी भी सामने आ रही है. कर्नलगंज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव कुमार यादव ने दावा किया कि सौरभ और दीपाली के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और घटना से ठीक पहले उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ कथित तौर पर डेटिंग करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. एडीसीपी ने बताया, किसी ने सौरभ को बताया था कि वह पीडि़ता उसकी गर्लफ्रेंड थी. इसकी पुष्टि करने के लिए सौरभ मंगलवार की सुबह एयरप्लेन स्क्वायर पर दीपाली से मिला और इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई।
