लोकसभा निर्वाचन : प्रति राउंड गणना पत्रक प्राप्त करने के लिए कर्मचारी नियुक्त
दतिया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सैना ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दतिया में 4 जून 2024 को सम्पन्न होगी। जिस हेतु सहायक रिटर्निग अधिकारी 20 सेवढ़ा, 21 भाण्ड़ेर तथा 22 दतिया से प्रति राउंड गणना पत्रक प्राप्त कर मीडिया सूचना केन्द्र की प्रभारी सहायक संचालक जनसम्पर्क निहारिका मीना को उपलब्ध कराने हेतु जिन कर्मचारियों की विधानसभावार ड्यूटी लगाई है उनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा के राजीव लोचन शर्मा उ.मा.शि. हाल जिला निर्वाचन कार्यालय दतिया, 21 भाण्ड़ेर के लिए हरीश कुमार श्रीवास्तव सहायक शिक्षक हाल जिला निर्वाचन कार्यालय दतिया, 22 दतिया के लिए योगेश साहू प्रा. शि. प्रा.वि. शंकगण संकुल सिविल लाईन दतिया रहेंगे।