निर्वाचन कार्य में लापरवाही, पीठासीन अधिकारी निलंबित

राजगढ़़ । कलेक्टंर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर विकासखण्डय सारंगपुर के प्रधानाध्यावपक हायर सेकेण्ड्री स्कू्ल भयाना पीठासीन अधिकारी बालकृष्णप चौहान को तत्काकल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्तक कर्मचारी द्वारा ग्राम में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 227 में मतदान केन्द्रन पर शराब का सेवन कर एजेंट, वृद्धजन एवं मतदाताओं के साथ अभ्रद्र व्य वहार किया गया है। निलंबन अवधि में श्री चौहान का मुख्याकलय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर नियत किया गया है।