स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा है। इसी के तहत आज जिले के ग्राम पंचायत धनेलीकन्हार में स्व सहायता समूह के सदस्यों ने स्वीप सहेली टीम के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया तथा गांव के मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदाता के लिए शपथ भी दिलाई गई।