स्वच्छता अभियान के तहत ब्लैक स्पॉट्स चिन्हांकित किए जाएंगे-कलेक्टर

उत्तर बस्तर कांकेर, 14 सितंबर 2024/ स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश सहित जिले में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने इस अवसर पर जिले के नागरिकों को संबोधित करते हुए अपील की है कि इस अभियान के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर 02 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिले के अधिक कचरे वाले ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन कर वहां सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों सहित पूरे जिले में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आज सुबह सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई कर इस अभियान की शुरूआत की गई। कलेक्टर ने सभी जिलावासियों से उक्त अभियान का हिस्सा बनकर तन-मन से स्वच्छता अपनाने एवं आवश्यक सहयोग करने की भी अपील की।