स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का सामान्य प्रेक्षक ने किया अवलोकन

उमरिया। उमरिया 2 अप्रैल। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान दलों के सामग्री वितरण स्थल तथा मतदान संपन्न होने के पश्चात मतदान सामग्री वापसी तथा मतगणना स्थल जो शासकीय पालीटेक्निक उमरिया मे बनाया गया है, का सामान्य प्रेक्षक शंतनु पी गोतमारे ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के साथ निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, मानपुर कमलेश नीरज, तहसीलदार बांधवगढ तहसीलदार सतीश सोनी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गजेन्द्र गायकवाड, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया उपस्थित रहे। सामान्य प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान मतदान सामग्री वितरण हेतु विधानसभावार मतदान दलों के सामग्री वितरण, मतदान सामग्री के रखने की व्यवस्था, वाहन पार्किग, परामर्श केन्द्र, वाहन चालको एवं उनके सहयोगियों के लिए बनाये जाने वाले विशेष मतदान केंद्र की व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहन पार्किग की व्यवस्था, मतदान दलो के लिए चाय नाश्ता एवं भोजन के लिए कैंटीन की व्यवस्था, मतदान संपन्न होने के पश्चात मतदान सामग्री की वापसी की व्यवस्था तथा विधानसभावार बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।