सहायिका की रिक्त पदों के लिए आवेदन 30 अगस्त तक आमंत्रित

दंतेवाड़ा, 20 अगस्त 2024। कार्यालय परियोजना एकीकृत बाल विकास सेवा के विज्ञप्ति अनुसार दंतेवाड़ा अन्तर्गत वर्तमान में परियोजना में संचालित 20 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को संचालनालय द्वारा मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र में परिवर्तन,अपग्रेडेशन,सहमति दिये जाने के फलस्वरूप 20 आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त सहायिका के पद (ग्राम पंचायत बालूद, गदापाल, पोन्दुम-01, पोन्दुम-02, मेटापाल-01, डूमाम, कावड़गांव, मंगनार, कुपेर, फुलनार, कमालूर, पण्डेवार, बालपेट, भोगाम एवं केशापुर) में नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 30 अगस्त को संध्या 5ः30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किया जाता है। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दंतेवाड़ा से संपूर्क कर सकते है।