संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने सहकारिता कार्यालय का किया निरीक्षण

भोपाल । डी ब्लॉक पुराना सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सहकारिता कार्यालय में बुधवार रात लगी आग घटनास्थल का भोपाल संभाग आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भोपाल संभाग आयुक्त डॉ. शर्मा द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता सतीश कुमार बाथम को पंचनामा बनाकर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही इस प्रकार की घटना भविष्य में ना हो इसके लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने एवं व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के निर्देश दिए।