संपूर्णता अभियान के इंडिकेटरों की जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?Cloudy, icon:1, weatherInfo:100;temperature: 42;
सुकमा, 02 सितम्बर 2024/नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी जिला सुकमा एवम् आकांक्षी ब्लॉक कोंटा में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत इंडिकेटरो को संतृप्त करने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने समीक्षा की।
सीईओ जिला पंचायत ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी 6 इंडिकेटर की विभाग वार समीक्षा की और कार्योंजना बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। इसके साथ ही संपूर्णता अभियान अंतर्गत हो रही गतिविधियों को पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 6 इंडिकेटर का 30 सितंबर 2024 तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना है। इनमें पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल, ब्लॉक में लक्षित आबादी के मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और स्व सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराना शामिल है।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मण्डावी,शास्त्री, जनपद सीईओ छिंदगढ़ श्री गुप्ता, द्वय पीपीआईएएफ फेलो सुश्री अर्कजा कुठियाला एवं श्री पुरनोज्योति आकांक्षी ब्लाक फैलो रितेश साहु सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।