वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है

मतदान का संदेश देने फुटबाल प्रतियोगिता हुई आयोजित
शहडोल। सहायक संचालक खेल एनआईएस फुटबाल कोच रईस अहमद ने जानकारी दी है कि जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से तहसील सोहागपुर के ग्राम पंचायत पंचगाव (विचारपुर) में फुटबाल क्रांति के तहत फुटबाल प्रतियोगिता विचारपुर के सीनियर राष्ट्रीय फुटबाल टीम एवं पड़मानियाखुर्द के मध्य आयोजित किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान सीनियर राष्ट्रीय फुटबाल खिलाडियों ने एक स्वर में कहा कि सारे काम, छोड़ दो सबसे पहले वोट, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है जैसे अन्य मतदान संबंधी नारे लगाए गए। फुटबाल प्रतियोगिता के अवसर पर खिलाडियों ने जिले के मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील भी की।