वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
सुकमा, 02 सिंतबर 2024/इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरतोण्डा, सुकमा की पाँचवी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक माननीय कुलपति, डॉ. गिरीश चंदेल, इं.गा.कृ.वि.वि. रायपुर के मुख्य आथित्व एवं आदरणीय डॉ. एस. एस.टुटेजा निदेशक विस्तार सेवाएं, इं.गा.कृ.वि.वि. रायपुर की अध्यक्षता में 04 सितम्बर, 2024 दिन बुधवार का प्रातः 10ः00 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र, कुम्हरावण्ड, जगदलपुर जिला-बस्तर में आयोजित होगी, जिसमें सुकमा के साथ – साथ बस्तर, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के कृषि विज्ञान केन्द्र भी शामिल होंगे जिसमें सभी केन्द्रोें की वर्ष 2023-24 की गतिविधियॉ का प्रस्तुतिकरण एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना प्रस्तुत की जावेगी। उपरोक्त बैठक में सभी चारों जिलों के कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ – साथ कृषि से संबधित सभी विभागों के अधिकारी एवं हर जिले से 5 – 5 प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहेंगे।