Home विदेश गुरदीप सिंह ने पाकिस्तान के सांसद के तौर पर शपथ ली

गुरदीप सिंह ने पाकिस्तान के सांसद के तौर पर शपथ ली

145
0

इस्लामाबाद. सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के नेता गुरदीप सिंह ने शुक्रवार को सांसद के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही वह पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन में शामिल पहले पगड़ीधारी सिख बन गए हैं.

सिंह ने पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में अल्पसंख्यक सीट खैबर पख्तूनख्वा पर बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को मात दी थी. सिंह को सदन में 145 में से 103 मत मिले थे, जबकि जमीयत उलेमा-ए इस्लाम (फजलुर) के उम्मीदवार रणजीत सिंह को सिर्फ 25 और अवामी नेशनल पार्टी के आसिफ भट्टी को 12 वोट मिले थे.

सिंह के अलावा 47 और सांसदों ने भी शुक्रवार को शपथ ग्रहण की. सिंह का नाता स्वात जिले से है और वह पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन में शामिल पहले पगड़ीधारी सिख बन गए हैं.

शपथ ग्रहण करने के बाद गुरदीप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह देश में अल्पसंख्यक समुदाय की बेहतरी के लिए काम करेंगे. उन्हें विश्वास है कि सीनेटर होने के नाते उन्हें अपने समुदाय की सेवा बेहतर तरीके से करने का अवसर मिलेगा.

Previous articleचीन का आंतरिक मुद्दा है हांगकांग, किसी भी दूसरे देश को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है: चीन
Next articleअंबानी के आवास के पास विस्फोटक लदी गाड़ी मिलने का मामला : तिहाड़ जेल से मोबाइल जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here