Home राशिफल 13 मार्च 2021: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

13 मार्च 2021: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

188
0

मेष– विपरीत हालात में समझौता करना लाभकारी है, लेखन अध्ययन एवं नवीन कार्यों की योजनाओं पर विचार होगा, जवाबदारी के कार्यों में व्यस्तता रहेगी.

वृषभ– व्यर्थ के कार्यों में समय बीतेगा, पुराने विवाद के समाधान के आसार हैं, भूमि-भवन वाहनादि के कार्यों में सावधानी रखें, परीक्षा प्रतियोगिता के परिणाम उत्तम रहेंगे.

मिथुन– लेनदेन के मामले आपका पक्ष मजबूत होगा, कर्जदारी से छुटकारा मिल सकता है, इच्छानुसार सफलता प्राप्त होने का योग है. विवादास्पद कार्य सफल होंगे.

कर्क– जोखिम के कार्यों में रूचि बढेÞगी, पारिवारिक मामलों में अपनों की मदद से लाभ होगा, मित्रों का सामान्य सुख मिलेगा, अधूरे कार्यों के पूर्ण होने का योग हैं.

सिंह– अनुशासन की कमी से काम का बोझ बढ़ेगा, करिअर में अच्छी प्रस्ताव
मिलेंगे, शारीरिक श्रम एवं मानसिक प्रसन्नता रहेगी, अतिथि आगमन हो सकता है.

कन्या– कार्य विस्तार की संभावना बन सकती है, सामाजिक जीवन में आपकी भूमिका की सभी प्रशंसा करेंगे. अनावश्यक विवाद से बचें. दैनिक नियमितता का ध्यान रखें.

तुला– आपकी भूमिका की सभी प्रशंसाा करेंगे, युवाओं के कैरिअर में बेहतर अवसर मिल सकते हैं, स्थायी प्रयासों में लाभ होगा, मांगलिक कार्यों में खर्च होगा.

वृश्चिक– तयशुदा कार्यक्रम में बदलाव से खिन्नता बढेÞगी, वैभव के सामान पर विशेष खर्च की संभावना है. आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी, कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा.

धनु– सहयोगी आपके व्यवहार से अपमाति महसूस कर सकते है, धार्मिक कार्यों में मानसिक संतोष बना रहेगा, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, उत्साह एवं लगन रहेगी.

मकर– मनमौजी रवैया नुकसानदायी हो सकता है, परिचितों से नुकसान हो सकता है,
शारीरिक अस्वस्थ्यता एवं मानसिक पीड़ा हो सकती है. सुख-साधनों में वृद्धि होगी.

कुम्भ– कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पडेÞगा, सुविधा के अभाव से परेशानी होगी, पारिवारिक क्लेश एवं विवाद से दूर रहें. अनावश्यक तनाव से बचें.

मीन– भौतिक सुख-सुविधा पर बडेÞ खर्च की संभावना है, अपनी ताकत व पहुंच का सही लाभ लेने में नाकाम रहेंगे, न्यायालयीन प्रयासों में सफलता मिलेगी.

Previous articleIIM Ranchi grab better stipend than previous year
Next articleOn special initiative of CM Baghel, 13 candidates of third gender community selected on post of Police Constable

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here