रायपुर में दिव्य कला मेला : राज्यपाल रमेन डेका ने दिव्यांगजनों की कला को सराहा।

“दिव्य कला शक्ति” देख कर लोगों ने दांतों तले उँगलियाँ दबाई।

रायपुर, 22 अगस्त 2024 – बीटीआई ग्राउंड में आयोजित दिव्य कला मेला, दिव्य कला शक्ति, रोजगार एवं ऋण मेला, और एडिप कैंप के संयुक्त कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने सपत्नीक उपस्थित होकर दिव्यांग कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की और उनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें बधाई दी।
समापन समारोह में माननीय राज्यपाल के साथ-साथ रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, नेशनल दिव्यांगजन फाइनैंस एन्ड डिवैल्पमेन्ट कार्पोरेशन के सीएमडी श्री नवीन शाह, समाज कल्याण निदेशक श्रीमती रोक्तिमा यादव, सीईओ, जिला पंचायत, रायपुर श्री विश्वदीप और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। खराब मौसम और बारिश के बावजूद बीटीआई ग्राउंड खचाखच भरा रहा। दिव्यांगजन की अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
इस मेले में 13 राज्यों से आए 48 दिव्यांग उद्यमियों ने 50 लाख रुपये से अधिक का व्यवसाय किया, जिसमें छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के उद्यमी प्रमुख थे। इस मेले में एनडीएफडीसी, पीएनबी, यूनियन बैंक, और आईडीबीआई बैंक सहित विभिन्न बैंकों और सरकारी विभागों का भी सहयोग रहा।
आज का मुख्य आकर्षण दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम था। दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम, जिसे पहले राष्ट्रपति भवन में भी प्रस्तुत किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग हिस्से के 8 राज्यों से आए कुल 58 दिव्यांग कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज में समावेशित करना और उनकी प्रतिभा को उजागर करना है।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने दिव्यांगजनों के इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मददगार साबित होगा।
इस समापन समारोह ने रायपुर के नागरिकों और मीडिया के साथियों को एक ऐसा अवसर प्रदान किया जहां उन्होंने दिव्यांगजनों की कला, संगीत, और संस्कृति की झलक देखी और सराही। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम की नोडल एजेंसी नेशनल दिव्यांगजन फाइनैंस एन्ड डिवैल्पमेन्ट कार्पोरेशन ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।