महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए पोर्टल पर 20 मई तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

सीहोर । शासकीय डॉ. अम्बेडकर महिला आईटीआई में प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए संचालित एनसीव्हीटी के पाठ्यक्रमों (हिन्दी स्टेनो, कोपा, फैशन डिजाइन, कम्प्यूटर हार्डवेयर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैके,ड्राफ्समेन सिविल) में प्रवेश के इच्छुक आवेदक सत्र 2024-25 में 10वीं पास, सभी श्रेणी की महिला आवेदकों व अन्य आवेदकों के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के पोर्टल https://mpiticounsling.co.in या www.dsd.mp.gov.in पर प्रवेश मेन्यु में रजिस्ट्रेशन 2024 ऑप्शन पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. अम्बेडकर शास. महिला औ. प्रशि.संस्था ने जानकारी दी किप्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मई,2024 तक निर्धारित हैं। शासकीय महिला आईटीआई में प्रवेश के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करायें औरप्रवेश सबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिये संस्था में आकर, प्रवेश हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर सकते हैं।