Home मनोरंजन न्यूयार्क में रेस्त्रां खोल रही हैं प्रियंका चोपड़ा

न्यूयार्क में रेस्त्रां खोल रही हैं प्रियंका चोपड़ा

105
0

लंदन. फिल्म अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास ने घोषणा की है कि वह न्यूयॉर्क में भारतीय व्यंजन का एक रेस्त्रां खोल रही हैं. चोपड़ा जोनास ने शनिवार देर शाम इंस्टाग्राम पर ‘सोना’ नाम के रेस्तरां की एक तस्वीर साझा की, जो इस महीने के अंत तक भोजन के शौकीनों के लिए खुलेगा.

उन्होंने निर्माण की शुरुआत के मौके पर 2019 में आयोजित पूजा की तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उनके पॉपस्टार पति निक जोनास भी मौजूद थे. चोपड़ा (38) ने कहा, ‘‘मैं आपके लिए न्यूयार्क में एक नया रेस्तरां ‘सोना’ खोलने को लेकर रोमांचित हूं. मैंने भारतीय भोजन के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. मैं जिस स्वाद के साथ बड़ी हुई हूं, सोना उसका एक खूबसूरत अवतार है.’’

उन्होंने कहा कि रसोई का जिम्मा शेफ हरी नायक संभालेंगे. उन्होंने अपने सहयोगियों, मनीष गोयल और डेविड राबिन को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘‘सोना इस महीने के अंत में खुल रहा है और मैं आपको वहां देखने के लिए उत्सुक हूं! यह प्रयास मेरे दोस्तों मनीष गोयल और डेविड राबिन के सहयोग के बिना संभव नहीं होता.’’

Previous articleअंबानी के घर के बाहर मिले कार के मालिक ने, पुलिसकर्मियों, मीडिया पर उत्पीड़न करने के लगाए थे आरोप
Next articleचीन और भारत को सीमा मुद्दे के हल के लिए अनुकूल माहौल बनाना चाहिए: चीनी विदेश मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here