मतदान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 82 बीएलओ सम्मानित

11 वॉलेन्टियर भी किये गये सम्मानित
इन्दौर। इंदौर जिले में गत 13 मई को सम्पन्न हुये लोकसभा निर्वाचन के मतदान में श्रेष्ठतम कार्य करने वाले जिले के 82 बूथ लेवल अधिकारियों(बीएलओ) एवं 11 वॉलेन्टियर को आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वीप अभियान के प्रभारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी भी विशेष रूप से मौजूद थे।
यह सम्मान उन्हें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह की पहल के तहत दिया गया। सम्मान स्वरूप बूथ लेवल अधिकारियों(बीएलओ) एवं वॉलेन्टियर को नगद राशि एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बूथ लेवल अधिकारियों(बीएलओ) को पाँच-पाँच हजार रुपये एवं वॉलेन्टियर को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये दिये गये।