मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराकर लौटे मतदान दलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुष्पहार तथा तिलक लगाकर किया स्वागत
रायसेन। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के उपरांत मतदान दलों का मतदान सामग्री जमा करने के लिए सामग्री वापसी स्थल रायसेन स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर पहुंचना शुरू हो गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा मतदानकर्मियों का पुष्पहार पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सामग्री वापसी स्थल पर रात्रि 10.30 बजे सर्वप्रथम उदयपुरा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 48-एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भवन भिलाडिया का मतदान दल पहुंचा। इस मतदान दल के सभी सदस्यों का पुष्पहार पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 61, 17, 20 सहित अन्य मतदान केंद्रों के मतदान दल पहुंचे। सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी की प्रशंसा की गई। मतदान सामग्री जमा कराने के लिए 10 काउंटर लगाए गए। सामग्री वापसी स्थल पर मतदान दलों के लिये कॉम्प्लीमेंट्री स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। जिसकी मतदान दलों द्वारा सराहना की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्वेता पवार तथा एसडीएम पीसी शाक्य सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।