मतदान का संदेश देने निकाली गई बाइक रैली

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्ति करने एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा के नेतृत्व में जनपद शिक्षा केन्द्र बुढ़ार से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकहो तक मतदाता जागरूकता अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई बाईक रैली के दौरान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे भी लगाए गए।