मतदाता जागरूक कार्यक्रम अंतर्गत श्रमदान कर परिसर की साफ सफाई

बीजापुर । निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूक अभियान अंतर्गत जिले में जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक शासकीय भवनों, स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पांडेय के मार्गदर्शन में इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने के साथ मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाते हुए सभी कर्मचारियों को परिसर में स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कहीं साथ ही लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने अपने परिवार एवं परिचितों को जागरूक करने को कहा।
इस अवसर पर उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उइके सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।