बाबा रामदेव महोत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

कांकेर। बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव महोत्सव का आयोजन 5 सितंबर से शुरू हुआ। 13 सितंबर कों मंदिर समिती ने सुबह बाईक रैली निकाली तथा शाम को धूमधाम से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। बाईक रैली तथा शोभायात्रा में राजस्थानी समाज के अलावा बड़ी संख्या में मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
बाबा रामदेव महोत्सव के पहले दिन 5 सितंबर को मंदिर में बाबा रामदेव की अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई थी। मंदिर में ध्वजारोहण भी किया गया था। 13 सितंबर को सुबह बरदेभाठा बाबूजी काम्प्लेक्स स्थित बाबा रामदेव मंदिर से बाईक रैली सुबह 10 बजे निकाली गई। मंदिर में आरती के पश्चात बाईक रैली ज्ञानी चौक, नया बसस्टेंड, पुराना बसस्टेंड, मस्जिद चौक, ऊपर नीचे रोड, घड़ी चौक होते पुराना कम्यूनिटी हाल के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंच संपन्न हुई। बाईक रैली में युवा, महिला, पुरूषों के अलावा मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम को 5 बजे बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। शोभायात्रा मंदिर से ऊपर नीचे रोड, मस्जिद चौक, पुराना बसस्टेंड से सिंधी धर्मशाला मार्ग होकर वापस मंदिर पहुंच संपन्न हुई। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।। दिर में रात 8 बजे महा आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद आयोजित महाप्रसादी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रात 9 बजे मंदिर प्रांगणमें भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में शहर के सभी समाज प्रमुख तथा जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। भजन संध्या में राजनांदगांव के प्रसिद्ध भजन गायक विकास बाफना अपनी टीम ने भजनों की प्रस्तुती दी। भजनों में देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे।