पोस्टकार्ड भेज कर मतदान के लिए किया जा रहा है आमंत्रित

सीहोर। जिले में कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर अधिक से अधिक मतदान कर सीहोर जिले को नंबर वन बनाने के लिए पूरे जिले में अनेक मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क कर 7 और 13 मई को होने वाले मतदान में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए निमंत्रण पत्र देने, शपथ पत्र भरवाने तथा पीले चावल देकर आमंत्रित करने से लेकर अनेक माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। जिले के अनेक ऐसे मतदाता जो अपने व्यवसाय या कामकाज के लिए अपना गांव अपना घर छोड़कर अपने विधानसभा क्षेत्र या जिले के बाहर चले गए हैं, उन्हें मतदान के लिए आमंत्रित करने के लिए पोस्टकार्ड प्रेषित किए जा रहे हैं।