पटना में आरोग्यम मेगा स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़

कलेक्टर की पहल से पांच हजार से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क जांच-उपचार’
कोरिया, 21 अगस्त 2024/ पटना तहसील के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित एक दिवसीय आरोग्यम मेगा स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोग स्वास्थ्य जांच और उपचार के लिए पहुंचे थे। इस शिविर का आयोजन कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की संवेदनशील पहल के तहत किया गया, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों ने मरीजों की निःशुल्क जांच और उपचार किया।
शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेंदाती तिवारी, सदस्य श्रीमती सुनिता कुर्रे, जनपद अध्यक्ष बैकुण्ठपुर श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो सहित सरपंच व पंच की सहभागिता बड़ी संख्या में रही।
शिविर में जिले के ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, टेंगनी, गिरजापुर, जमडी, खोंड, जनकपुर, पिपरा, तरगवां, कुडेली, करजी, सोरगा, पतरापाली, सरभोका, बोडार, सारा, नगर, जमगहना, उमझर, टेंगनी, अंगा, जुनापारा, सरड़ी, महोरा, मुरमा, कटकोना, अमरपुर, मुडीझरिया, पोटेडांड, सवारावां आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, बुजुर्ग, गर्भवती व शिशुवती महिला, बच्चे जांच-उपचार कराने भाग लिया।
डेढ़ दर्जन से अधिक रोगों लगा था स्टॉल
शिविर में प्रसव पूर्व जांच, एनीमिया, सिकलिंग, कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप, मलेरिया, रक्त-मूत्र जांच, लैब जांच, नेत्र जांच, शिशु रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, एच1 एन1 आदि रोग के अलावा मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही, टीकाकरण, डेंगू जांच, चिरायु टीम द्वारा बच्चों के हृदय रोग संबंधी स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पदस्थ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु गुप्ता सहित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति सुप्रिया बंनसरिया, डॉ. गरिमा सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर दत्त मिश्रा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एस.पैकरा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बलवंत सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संत कुमार पैकरा सहित अनेक डॉक्टरों ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर में 691 र्स्वाइकल कैंसर की जांच व सामान्य कैंसर की 61 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इस तरह शिविर में 5 हजार 470 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों की जांच व उपचार कराए साथ ही निशुल्क दवाई भी प्राप्त की। इसमें 703 पुरुष एवं 4767 महिलाओं ने विभिन्न बीमारियों के लिए पंजीयन कराया। जिसमे मेडिसिन स्टॉल में 2368, अस्थि रोग के 341, सिकल सेल के 1640, नेत्र रोग के 511, मलेरिया के 150, टीकाकरण के 250, टीबी के 165, एच आई वी के 202 आदि रोगों के अलावा बड़ी संख्या मधुमेह एव रक्तचाप के जांच किए गए हैं। इसके अलावा 106 श्रम कार्ड, 21 आधार कार्ड के आवेदन पंजीयन कराए गए हैं।
कलेक्टर की संवेदनशील पहल-
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने शिविर में व्यक्तिगत रूप से मरीजों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और दवाई वितरण केंद्र तक पहुंचने में मदद की। कलेक्टर ने ग्राम बोडार से इलाज के लिए पहुंची बुजुर्ग श्रीमती फुलेश्वरी व श्रीमती पद्मनिया से बातचीत कर उनकी सेहत के सम्बंध में जानकारी ली और दवाई केंद्र तक स्वयं लेकर पहुंची।
इसी तरह अमरपुर टेंगनी निवासी 70 वर्षीय नारायण सिंह को कुर्सी में बैठे देखकर कलेक्टर ने उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, कलेक्टर को श्री नारायण सिंह ने बताया कि उनके पैर में दर्द होने के कारण उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। तत्काल हड्डी रोग विशेषज्ञ को समुचित जांच व उपचार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, महतारी वन्दन योजना के स्टॉल पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आवेदकों के आवेदन का तत्काल निराकरण करें।
मरीजों व परिजनों के लिए भोजन
शिविर में मरीजो व उनके परिजनों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कलेक्टर को जानकारी दी कि गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था की गई है साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अस्थायी रसोई कक्ष पहुंच कर व्यवस्था का जायजा भी ली।
सीईओ कर रहे थे लगातार मॉनिटरिंग
डॉ चतुर्वेदी लगातार सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे, वहीं मरीजो को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए उचित प्रबंध भी किए गए थे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम मरीजो के पंजीयन से लेकर जांच, उपचार में लगातार सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं।
मरीजों ने की सराहना
शिविर में पहुंचे श्री पूरणचंद सोनी, श्रीमती सुमित्रा बाई, श्री धम्मन साहू, श्री उदय राम, श्रीमती बहालो बाई व श्रीमती कौशल्या बाई जैसे हज़ारों मरीजों ने कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा शिविर की सराहना की। इस पहल से न केवल मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिलीं, बल्कि दवाइयों के वितरण से उनकी आर्थिक समस्याओं में भी कुछ राहत मिली।
शिविर में जिला अस्पताल बैकुंठपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रषांत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, सहित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर, स्टॉफ के अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलेक्सजेंडर पन्ना, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका इस शिविर में महत्वपूर्ण रही।