निर्वाचन कार्यालय मे कागज क्रय करने के इच्छुक रद्दी कागज के व्यापारियों हेतु आवेदन आमंत्रित
अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 तक
बेमेतरा 30 अगस्त 2024ः जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा में अतिरिक्त फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली, निर्वाचन संबंधी अनुपयोगी कागज पत्रों सहित अन्य रद्दी का विक्रय किया जाना है। रद्दी कागज के व्यापारियों अथवा हाथ से कागज बनाने वाले कारीगरों को इस प्रकार के कागज के कागज क्रय करने के इच्छुक हो, एतद् द्वारा सील बंद लिफाफे में दिनांक 23 सितंबर 2024 अपरान्ह 03.00 बजे तक निविदा शर्तों पर आवेदन आमंत्रित की जाती है। जिसको उसी दिन सायं 04.00 बजे उपस्थित निविदाकर्ता/प्रतिनिधि के समक्ष खोली जायेगी। निविदा फार्म/शर्त इस कार्यालय से एवं कार्यालयीन वेबसाईट bemetara.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।