ड्रिप स्प्रिंकलर उपयोग हेतु कृषकों को करें प्रेरित- कलेक्टर

खाद्य प्रसंस्करण यूनिट का करें भौतिक सत्यापन- कलेक्टर
अनुपपुर । कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहा कि उद्यानिकी विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को ड्रिप स्प्रिंकलर उपयोग हेतु प्रेरित किया जाए, जिससे जल का अपव्यय रुक सके। उन्होंने कहा कि ड्रिप सिंचाई पद्धति, सिंचाई की आधुनिकतम पद्धति है। इस पद्धति में पानी की अत्यधिक बचत होती है, इस पद्धति के अन्तर्गत पानी पौधों की जड़ों में बूंद-बूंद करके जाता है तथा स पद्धति में जल का अपव्यय नगण्य होता है। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में 17 मई को आयोजित होने वाली संभागीय एपीसी की बैठक की तैयारी की समीक्षा में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, परियोजना अधिकारी आत्मा निशा सिन्हा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. ए.पी. पटेल, सहायक संचालक उद्यान श्री सुभाष श्रीवास्तव, सहायक संचालक मत्स्य सहित संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।