डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदान के लिए पीले चावल प्रदान कर दिया आमंत्रण

मतदाता वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुनते हैं जिससे सरकार बनती है
विदिशा । अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल विदिशा जिले के ग्राम मानौरा में चलें बूथ की ओर अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कौल ने वयोवृद्ध महिला मतदाताओं का फूलमाला प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मतदान करने का आहवान किया है। इसके पश्चात मतदान करेंगे की शपथ का वाचन किया जिसे अन्य सभी ने दोहराया। मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होकर डोर टू डोर संपर्क करते हुए, मतदाताओं को आमंत्रित पत्रिका व पीले चावल देकर मतदान करने का न्यौता भी दिया है। अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने ग्रामीण मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में आपके गांव का कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रहे इसके लिए गांव के मतदाता जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु हो सभी को शत प्रतिशत मतदान कराने में अहम भूमिका निभाएं।