जिला चिकित्सालय से गंभीर प्रकरणों को ही रेफर किया जाए – सीएमएचओ
रेफरल आडिट समिति की बैठक सम्पन्न
मुंगेली । कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने जिला चिकित्सालय स्थित सभाकक्ष में एम.सी.एच के रेफरल आडिट समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने माह नवम्बर से फरवरी तक लेबर वार्ड से रेफर किए गए प्रकरणों की गहन समीक्षा की और रेफर प्रकरण में कमी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय से गंभीर प्रकरणों को ही रेफर किया जाए। उन्होंने स्त्रीरोग विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारी को टेलिफोनिक रेफर नहीं करने, रेफर के कारणों को स्पष्ट रूप से लिखने के निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे सहित चिकित्सकगण और नर्स मौजूद रहे।