जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं : कलेक्टर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्राप्त शिकायतों का करें निराकरण : तरूण भटनागर
शहडोल। कलेक्टर तरूण भटनागर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में विद्युत विहीन गांवों एवं बस्तियों का विद्युतीकरण हेतु सर्वे करें। कलेक्टर श्री तरूण भटनागर आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागर में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। उन्होने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्य उच्चगुणवत्ता एवं समय-सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे एजेन्सी हर एक गांव एवं घर का सर्वे करें, सर्वे के दौरान कोई गांव व मकान वंचित न रहे यह सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारी को निर्देश दिए कि आप जिले में अप्रारम्भ आंगनवाड़ी भवनों की सूची तैयार करें एवं इसके लिए संबंधित पटवारी एवं तहसीलदार की सहमति से भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हांकन कर संबंधित एसडीएम को सूचित करें।