जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे ने उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सुकमा, 02 सितंबर 2024/अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अवसर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सुकमा जिले में साक्षरता का वातावरण निर्माण करने उल्लास नव भारत साक्षरता रथ तैयार किया गया है। जो जिले के तीनों विकासखंडों में जाएगा, जिसका आज साक्षरता रथ को जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यवसायिक कौशल एवं सतत् शिक्षा पर केन्द्रित यह रथ जिले में घुम-घुम कर जन समुदाय को साक्षरता के लिए जागरूक करेगा। इस अवसर पर सुकमा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर.मंडावी, जिला परियोजना अधिकारी एस.एस.चौहान, नोडल अधिकारी अगस्टिन कुमार राम, बालिका पोटाकेबिन के अधिक्षिका लक्ष्मी यादव ,प्राचार्या अंजना पोया एवं अन्य स्टॉप तथा विद्यालयीन छात्राएं उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर.मंडावी ने बताया कि जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता के सफल संचालन के लिए जिलें के सभी विकासखंडो में जोन स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर उल्लास केन्द्रों का संचालन कराया जाएगा। इस उल्लास केन्द्र में 15 वर्ष से ऊपर के उन असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री एस. हरिस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता जैन के कुशल मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम सप्ताह भर चलने वाले साक्षरता अभियान की गतिविधियों की एक श्रृंखला हमारे जिले में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला विकासखंड, नगरीय क्षेत्रों तथा ग्राम पंचायतों के साथ साथ जिले के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता सप्ताह का आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा रैली निकालकर साक्षरता एवं स्वच्छता का संदेश नारे लगाकर तथा उल्लास शपथ, नारा लेखन, उल्लास गीत पेटिंग चित्रकला के साथ आयोजित होगी।