छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को 31 दिसंबर तक पंजीयन नवीनीकरण कराना अनिवार्य

बालोद, 30 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को 31 जुलाई 2024 तक पंजीयन नवीनीकरण करा सकते हैं। जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैधता समाप्त हुए 01 वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है तथा उनके द्वारा पंजीयन नवीनीकरण हेतु अब तक आवेदन प्रस्तुत नही किया गया है। ऐसे निर्माण श्रमिक 31 जुलाई तक पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2024 के पश्चात ऐसे अनवीनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत माना जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र 0771-3505050 में संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।